शा. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

*शा. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया*

*एमसीबी/26 सितम्बर 2025/* शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में विगत 24 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. श्रावणी चक्रवर्ती के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री रंजीतमणी सतनामी और डॉ. नसीमा बेगम अंसारी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या ने भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता, इसके उद्देश्य और युवाओं के लिए इसके सामाजिक और नैतिक योगदान पर प्रकाश डाला। प्राध्यापकों ने अपने सम्बोधन में कहा कि NSS युवाओं में सेवा, अनुशासन, सामाजिक दायित्व और नेतृत्व क्षमता का विकास करने का सशक्त माध्यम है और यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ता है।

स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ भी की गईं, जिनमें गीत, भाषण और जागरूकता संबंधित गतिविधियाँ शामिल रहीं। साथ ही आगामी सत्र के लिए सामाजिक सरोकारों से जुड़े विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। समापन अवसर पर प्राचार्य प्रो. श्रावणी चक्रवर्ती ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक सशक्त अभियान है। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों से सेवा, सहयोग और सद्भाव के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सरोज बाला श्याग बिश्नोई, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. सुशील कुमार तिवारी, शरणजीत कुजूर, भीमसेन भगत, कमलेश पटेल, कार्यालयीन स्टाफ  प्रेम लाल पटेल, राम खिलावन गुप्ता, अतिथि व्याख्याता  पुष्पराज सिंह, डॉ. रिंकी तिवारी, कु. अल्पना रानी खलखो, शिवानंद साकेत एवं शिव कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में डॉ. नसीमा बेगम अंसारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*समाचार क्रमांक/1737/लोकेश/फोटो 11 से 12*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button