पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
एमसीबी से भगवान दास की रिपोर्ट
एमसीबी/ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत हसदेव मंडल के नगर पंचायत नई लेदरी में 25 सितंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत लेदरी स्थित गौठान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संतुलन, स्वच्छता और हरित वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हसदेव मंडल अध्यक्ष सुश्री बबिता सिंह, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, श्रीमती कीर्ति राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोगापानी धीरेंद्र विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री भगवान दास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती अंजना, संतोष द्विवेदी, श्रीमती मीनू पटेल, श्रीमती सुखनी कुर्रे, दिगम्बर साहू, रामप्रसाद मलिक, जितेंद्र राय, श्रीमती अंजनी विश्वकर्मा, श्रीमती बीना वैष्णव, चंदन सिंह, अजीत बड़ातया, दीपक साहू, चंदन सिंह (मुन्ना), सर्किल यादव, विजय सिंह, गोधन, विकाश दीवान, संजू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत नई लेदरी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



