कोरिया जिला मुख्यालय रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक रेणुका सिंह, कहा – विजयादशमी असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती है

कोरिया जिला मुख्यालय रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक रेणुका सिंह, कहा – विजयादशमी असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती है
कोरिया से भगवान दास की रिपोर्ट
बैकुंठपुर/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विजयादशमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े और भरतपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रेणुका सिंह शामिल हुईं।
कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्रीराम की जयघोष के बीच रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। जैसे ही पुतलों में अग्नि लगी, आसमान आतिशबाजी की चमक से जगमगा उठा और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
कार्यक्रम में विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि “विजयादशमी का पर्व हमें यह संदेश देता है कि असत्य चाहे कितना भी बलवान क्यों न हो, अंत में सत्य, धर्म और न्याय की ही विजय होती है।” उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श आज भी समाज को प्रेरित करते हैं और हमें जीवन में मर्यादा, संयम और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने की प्रेरणा देते हैं।
वहीं विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि “विजयादशमी का पर्व केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में सत्य, सदाचार और धर्म की जीत का प्रतीक है। हमें श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर समाज में प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश फैलाना चाहिए।”
कार्यक्रम में आकर्षक आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ लोगों के लिए विशेष आकर्षण रहीं। भारी जनसमूह की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक रेणुका सिंह और भैयालाल राजवाड़े ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व अच्छाई की राह पर चलने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देता है।


