मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सुरक्षा जवान व अधिकारियों की भर्ती कैंप
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सुरक्षा जवान व अधिकारियों की भर्ती कैंप
एमसीबी से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिक्षित युवाओं के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा अधिकारी, सी.आई.टी. एवं एस.एल.वी. पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती कैंप 01 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक जिले के विभिन्न थाना परिसरों में आयोजित होंगे।
सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया), परसवार (अनूपपुर, मध्य प्रदेश) द्वारा आयोजित इन कैंपों में चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से 35,000 रुपये तक वेतनमान मिलेगा। ट्रेनिंग के दौरान कपड़ा, वर्दी, रहने व खाने के लिए 10,500 रुपये फीस देनी होगी, जो बाद में वापस कर दी जाएगी।
भर्ती कैंप का कार्यक्रम इस प्रकार है –
01 अक्टूबर – थाना परिसर खोंगापानी
03 अक्टूबर – थाना परिसर झगराखाड़
04 अक्टूबर – थाना परिसर जनकपुर
10 अक्टूबर – थाना परिसर खड़गवां
11 अक्टूबर – थाना परिसर पोड़ी
13 अक्टूबर – थाना परिसर चिरमिरी
14 अक्टूबर – थाना परिसर कुंवारपुर
16 अक्टूबर – थाना परिसर मनेंद्रगढ़
इच्छुक आवेदक निर्धारित दिनांक को संबंधित थाना परिसर में पहुंचकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6266995776 पर संपर्क किया जा सकता है।



