विकास और समाज उत्थान दोनों हमारी प्राथमिकता- रेणुका सिंह* 

*रामगढ़ में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, नटवाही में चेरवा समाज भवन का लोकार्पण

*विकास और समाज उत्थान दोनों हमारी प्राथमिकता- रेणुका सिंह* 

 *रामगढ़ में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, नटवाही में चेरवा समाज भवन का लोकार्पण* 

*आमापानी हनुमान मंदिर में की क्षेत्र की समृद्धि की प्रार्थना* 

 

*कोरिया से भगवान दास की रिपोर्ट*

सोनहत/भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई ऊर्जा देखने को मिली। एक ही दिन में विधायक निधि और जनसहभागिता से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत हुई।

 

*रामगढ़ में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन* 

रेणुका सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं विकास निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत रामगढ़ चौक से सिंघाड़ी पारा मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर संदीप जायसवाल (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सोनहत), मुकेश कुमार (सदस्य, जनपद पंचायत सोनहत), श्रीमती गीता सिंह (सरपंच, ग्राम पंचायत रामगढ़) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*नटवाही में चेरवा समाज भवन का लोकार्पण* रामगढ़ प्रवास के दौरान विधायक रेणुका सिंह ने नटवाही ग्राम पंचायत में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित चेरवा समाज भवन का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा —“रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर इस भवन का लोकार्पण करना हमारे लिए गर्व की बात है। वीरांगना रानी दुर्गावती भारत की अस्मिता और नारी शक्ति की प्रतीक हैं। यह भवन समाज के उत्थान, एकता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सशक्त केंद्र बनेगा।”

*आमापानी हनुमान मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली की कामना*

अपने प्रवास के दौरान विधायक ने आमापानी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की खुशहाली, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

उन्होंने कहा —“हनुमान जी से प्रार्थना करती हूं कि भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहे।”

*विकास कार्यों की शृंखला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा* — “भरतपुर-सोनहत का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। यह आदिवासी अंचल लंबे समय तक सुविधाओं से वंचित रहा, लेकिन अब हमारी सरकार गांव-गांव में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाने के लिए समर्पित है।”

*जनता की प्रतिक्रिया* 

ग्रामवासी ने बताया कि सड़क निर्माण से अब बरसात में होने वाली परेशानियां खत्म होंगी।वहीं, चेरवा समाज के लोगों ने कहा, “रानी दुर्गावती जी की जयंती पर भवन का लोकार्पण होना पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। विधायक जी ने समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button