*सेवा पखवाड़ा दिवस पर मनेन्द्रगढ़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ दिव्यांग एवं स्वास्थ्य शिविर

*सेवा पखवाड़ा दिवस पर मनेन्द्रगढ़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ दिव्यांग एवं स्वास्थ्य शिविर*

एमसीबी से भगवान दास की रिपोर्ट

*एमसीबी/26 सितम्बर 2025/* सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं सामाज कल्याण विभाग द्वारा 220 बिस्तरीय सिविल अस्पताल, मनेंद्रगढ़ में दिव्यांग एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर ने जिले के सैकड़ों नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं एवं दिव्यांग हितग्राहियों को प्रमाणपत्र और कार्ड प्रदान कर महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की गई। कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 11 लाभार्थियों को मौके पर ही UDID कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त शिविर में 452 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा 161 मरीजों को निःशुल्क औषधियां प्रदान की गईं।

इस शिविर में डिप्टी कलेक्टर-प्रभा सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती इंदिरा सहा देवऋषी यादव एवं मेडिकल बोर्ड के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इनमें डॉ. विकास पोद्दार (मेडिसिन), डॉ. प्रकाश जायसवाल (हड्डी रोग), डॉ. रश्मि कुमार (स्त्री रोग), डॉ. एस.एस. सिंह (शिशु रोग), डॉ. कौशिक सूत्रधार (ईएनटी) और डॉ. मनोज सिंह (नेत्र रोग) शामिल थे। साथ ही डॉ. राजकुमार, डॉ. दिव्या मीना, डॉ. मधु चौहान, डॉ. नितेश रोकराम और डॉ. निशा चौधरी ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. स्वपनिल तिवारी ने संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया। शिविर में लैब से जुड़े कार्यों का संचालन आर.डी. दीवान, निकेश गुप्ता एवं धर्मपाल सिंह ने किया, जबकि औषधि वितरण की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट गायत्री मरकाम एवं कु. संतोष ने निभाई। मरीजों की देखभाल में स्टाफ नर्स अल्पना पटेल, आर.एच.ओ. श्रीमती सम्पावेक एवं श्रीमती पुष्पागिंज, एम.पी.डब्ल्यू. आफताब, उमाशंकर और दिनेश गुप्ता सक्रिय रहे। शिविर संचालन एवं व्यवस्थापन में प्रमेन्द्र कुमार (सुपरवाइजर), ऋषभ कुमार तिवारी (डाटा एंट्री ऑपरेटर), मितानिन रुकमणी और सफाई सुपरवाइजर शारदा तिवारी का योगदान सराहनीय रहा। UDID प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में प्रमुख अस्पताल प्रबंधक सोमेंद्र मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर  आनंद और डाटा एंट्री ऑपरेटर  कुनाल लालपुरे का भी विशेष सहयोग रहा। शिविर के दौरान उप संचालक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा ने स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने शिविर में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने शिविर की सफलता पर सभी प्रतिभागी अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों की सराहना की और नागरिकों से अपील की कि वे स्वास्थ्य सेवाओं का नियमित रूप से लाभ उठाते हुए स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button